September 6, 2025

बारावफ़ात जुलूस के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस मुस्तैद

*हरिद्वार पुलिस*

*बारावफ़ात जुलूस के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस मुस्तैद*

*ड्रोन से पुलिस कर रही है जुलूस पर निगरानी, मार्गों पर पुलिस तैनात*

हरिद्वार में बारावफ़ात के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट व मुस्तैद रहा। धार्मिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही विस्तृत सुरक्षा तैयारियाँ की गई थीं।

जनपद के प्रमुख स्थानों, मस्जिदों, दरगाहों तथा जुलूस के निर्धारित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरती गई और अधिकारीगण लगातार भ्रमणशील रहे।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया गया। जुलूस मार्ग पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग व डाइवर्जन की व्यवस्था की गई।

समस्त थाना, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी भी की गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, आपसी भाईचारे व सौहार्द की मिसाल पेश करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।