September 8, 2025

जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ आयोजित

जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ आयोजित।

जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 81 समस्याएं कराई गई है पंजीकृत।

जिलाधिकारी द्वारा 30 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण शेष शिकायतों को त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को किया गया प्रेषित।

जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि विवाद,अतिक्रमण,जलभराव, पेयजल,विद्युत,मुआवजा आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।

हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जनसुनवाई कार्यक्रम में 81 लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं/शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें 30 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बिस्मिल्ला ने ग्राम गैंडीखाता में जंगल के पानी को रोकने के लिए तटबंध के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया एवं ग्राम गैंडीखाता में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक के लिए भवन निर्माण और गैंडीखाता पोस्ट ऑफिस को जनपद बिजनौर यूपी से हटाकर हरिद्वार में संचालित करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। जगदीश प्रसाद पुत्र नाथु सिंह निवासी ग्राम हरजोली जट ने अपनी भूमि खसरा नंबर 757 स्थित मौजा हरजोली जट की पैमाईश वास्ते प्रार्थना पत्र दिया। तबस्सुम निवासी मुकर्रमपुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित अभ्यार्थी के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच उपरांत ही नियुक्ति प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। प्राथी प्रमोद कुमार ने जिला समाज कल्याण हरिद्वार के द्वारा पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर बैंक को दी जाने वाली NOC के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। रीता पत्नी मनोज निवासी ग्राम रहमतपुर ब्लॉक रूड़की ने आवासीय पक्का मकान स्वीकृत किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, कमल सिंह बिष्ट ने लालढांग में उसकी भूमि पर सिंचाई के लिए बनी गुल पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जिन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उसका जल्द से जल्द निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से ले अधिकारी, शिकायतों का तत्परता एवं समयबद्धता से किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने  सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एल 1 पर 81तथा एल 2 पर 22 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है, उन्होंने संबंधित अधियारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके स्तर पर जो भी शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है उसका निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करे ,इसमें किसी भी प्रकार से कोई स्थिलता नहीं बरती जानी चाहिए,उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करे।
बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम एम मुस्तफा अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।