*कोतवाली नगर*
*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार*
*अलग अलग स्थानों से 03 नशा तस्कर दबोचे*
*1 किलो 10 ग्राम गांजा, व 228 चरस बरामद*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा टीमें गठित कर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 03 अभियुक्तो ओमदत्त पुत्र श्री जोगीराम से 107.60 ग्राम चरस, जोगेंदर पुत्र धर्मपाल से 120 ग्राम चरस व अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान से 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
१- ओमदत्त पुत्र श्री जोगीराम निवासी-ग्राम अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र-53 वर्ष
*बरामदगी* – 107 ग्राम अवैध चरस
२- जोगेंदर पुत्र धर्मपाल निवासी जियापोता ,थाना कनखल ,जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
*बरामदगी* 120 ग्राम चरस मय मो0सा0 संख्या UK08V 7016 होंडा शाइन
३- अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान निवासी रेलवे फाटक मारवाडी धर्मशाला के पीछे निर्मला छावनी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष
*बरामदगी* 1 किलो 10 ग्राम गांज
*पुलिस टीम-*
1- *श्री रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार*
2-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3-उ0नि0 चरण सिंह चौहान
4-उ0नि0 संजीत कण्डारी
5-का 326 नापु हरीश रतूडी
6-का831 नापु कमल मेहरा
7-का कां0 579 रमेश चौहान
More Stories
शिव शक्ति पंचायती मंदिर, नथुवा वाला, देहरादून मे शिविर का आयोजन किया गया
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का अभियान
विभिन्न विभागों के वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए एकीकृत भर्ती नियमावलियां लागू