September 17, 2025

ग्रामीणों ने खोया एम्स अस्पताल, औद्योगिक पार्क को नहीं चाहते खोना : पूर्व प्रधान इश्त्याक

ग्रामीणों ने खोया एम्स अस्पताल, औद्योगिक पार्क को नहीं चाहते खोना : पूर्व प्रधान इश्त्याक

* ग्रामीणों ने लोहे के भाव में सोना खरीदा: पंकज शांडिल्य

हरिद्वार। ग्राम पंचायत मिर्जापुर मुस्तफाबाद के पूर्व प्रधान इश्त्याक ने कहा कि हमने लोहे के दाम पर सोना खरीदा है। गांव की बाढ़ग्रस्त जमीन को बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क के लिए देकर लाभ का सौदा किया है।‌ भावी पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलना तय है।‌

गौरतलब है कि रूड़की तहसील के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद के पूर्व प्रधान मोहम्मद इश्त्याक के नेतृत्व में विशेष मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग के दौरान इश्त्याक ने 50 बीघा जमीन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए उद्योग महानिदेशक, उत्तराखंड को सौंपने का एलान किया। उन्होंने महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य को लिखित समझौता पत्र भी सौंप दिया।‌ विदित हो कि उत्तराखंड औद्योगिक पार्क स्थापना निति -2023 अंतरगर्त,उत्तराखंड का सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क रुड़की बाईपास रोड पर स्थापित की जा रही है। यहां डंढेड़ी/खटका/जबरदस्तपुर/मोमिनपुर समेत मिर्जापुर मुस्तफाबाद के 1831 एकड़ भूमि पर दुनियां के सबसे खूबसूरत औधोगिक स्मार्ट सिटी स्थापित होने जा रही है। बता दे कि परियोजना में ग्रामपंचायत मिर्जापुर मुस्तफाबाद के भूमि का सबसे बड़ा योगदान है, इस अवसर पर उपस्थित पूर्व प्रधान हक्क्म अली अपनी सैकड़ो बीघा भूमि का सहमति पत्र परियोजना महा-प्रबन्धक पंकज शांडिल्य को सौंपते हुए कहा,यह औद्योगिक पार्क, इस क्षेत्र का कायापलट देगी,
पूर्वप्रधान हाजी मोहम्मद हक्क्म अली अपनी सैकड़ो बीघा भूमि सौपते हुए कहा कि इस बाढ़ग्रस्त भूमि के एवज में सिडकुल लाना-लोहा के बदले सोना पाया है। हम खुशकिस्मत है कि अपने जीवन काल में इस क्षेत्र को विकसित होता देखूंगा। पूर्व प्रधान इस्तियाक ने कहा इस भूमि की खरीद बिक्री युगो युगों से होती चली आ रही,परन्तु यह खरीद बिक्री लोहा बनाम सोना की होने जा रही है,
सभी जानते है,यहां सिडकुल हरिद्वार से भी बड़ा औधोगिक पार्क बनने जा रहा,स्वाभाविक है यह क्षेत्र भी सिडकुल हरिद्वार से भी ज्यादा तेज गति से विकसित होगी। हमारे बच्चे के दरवाजे पर रोजगार और नौकरी का अवसर मिलेगा।इसका प्रयत्क्ष उदाहरण सिडकुल हरिद्वार से सटे गांव का आर्थिक तरक्की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान विकास सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।