September 19, 2025

क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में आयोजित की गई

हरिद्वार ।क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक विकास खंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

क्षेत्र समिति की बैठक में ग्राम प्रधान निहादपुर-सुठारी ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य पूर्ण नहीं किए गए तथा खानपुर ब्रह्मपुर ग्राम प्रधान द्वारा पानी के प्रेसर कम होने की शिकायत की गई तथा मुंडाखेड़ा एथल ग्राम प्रधान इव क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा भी कार्य पूर्ण न करने एवं कनेक्शन पूर्ण न कराए जाने पर शिकायत की गई।जिसपर संबंधित शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों को समयबद्धता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

क्षेत्र समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा खाद्य विभाग द्वारा नए यूनिट न जोड़े जाने की शिकायत की गई,जिसपर  पूर्ति विभाग द्वारा आगामी ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लाकर  पत्र एवं अपात्र व्यक्तियों के चिह्निकरण के उपरांत ही नए यूनिट जोड़े जाएंगे।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी प्रस्ताव एवं समस्याएं सदन में रखी गई है उनका समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्षेत्र समिति की बैठक में जो भी प्रस्ताव एवं समस्याएं दर्ज कराई गई है उनका तत्परता से निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी लअक्सर प्रवीण भट्ट द्वारा किया गया।

बैठक में परियोजना निर्देशक के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ डीके चंद,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।