September 19, 2025

ऑनलाइन वीडियो कान्फेस के जरिए एकत्र हुए जनपद के सभी पुलिस ऑफिसर

*ऑनलाइन वीडियो कान्फेस के जरिए एकत्र हुए जनपद के सभी पुलिस ऑफिसर*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित*

*आगामी नवरात्री/त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिचर्चा*

*पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त 42 बिन्दुओं के क्रियान्वयन के लिए की गई परिचर्चा*

*UKSSSC परीक्षा के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद देने के दिए निर्देश*

आज दिनांक 18.09.2025 की देर सांय एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई। इस दौरान के निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गई-

1-UKSSSC परीक्षा।

2-पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बिन्दुवार समीक्षा ।

3-आगामी नवरात्री/त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था।

4-त्यौहार रजिस्टर को पढकर आगामी व्यवस्था।

5-ऑनलाईन पोर्टल की वर्तमान स्थिति।

6-झपटमारी व अन्य आपराधिक घटनाओं की समीक्षा।

7-PIT Ndps के अन्तर्गत कार्यवाही।

श्री डोभाल द्वारा एसपी स्तर के ऑफिसर्स को उक्त बिंदुओं का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी देते हुए सभी सर्कल ऑफिसर्स और थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था अपने-अपने निकट पर्यवेक्षण में दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन मीटिंग अभी जारी —-