प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता तथा जवाबदेही तय किए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पाॅच राजस्व निरीक्षकों का किया है स्थानांतरण।
हरिद्वार। आम जनमानस की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद हरिद्वार की तहसीलों में तैनात पाॅच राजस्व निरीक्षकों का एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानांतरित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि राजस्व परिषद उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षण (लेखपालों) को राजस्व निरीक्षण के पद पर पदोनन्त किया गया है। जिनमें से तीन राजस्व निरीक्षक को जनपद उद्यमसिंह नगर एवं नैनीताल तैनात गया है पाॅच राजस्व निरीक्षक को जनपद हरिद्वार में तैनात किया गया है। जनपद हरिद्वार की तहसीलों में तैनात राजस्व निरीक्षकों जिसमें अनिल गुप्ता, रमेश चन्द्र को तहसील हरिद्वार से लक्सर, संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से भगवानपुर, आदेश कुमार को तहसील रूड़की से हरिद्वार एवं ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से रूड़की में स्थानांतरित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को आदेशित किया गया है कि तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें।
More Stories
नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन – स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए -डॉ अफरोज अहमद
आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत डीएम ने प्रभावित क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिमयारी, सिल्ला, क्यारी, सिरोना आदि में राहत बचाव को तैनात किए अधिकारी; अग्रिम आदेश तक रहेंगे तैनात
जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक