आज संत निरंकारी मिशन हरिद्वार शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुनील सैनी राज्य मंत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया रक्तदान कार्यक्रम में अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,अतिथि हरिद्वार मेयर किरण जैसल उपस्थित रहे , राज्य मंत्री जी ने बताया रक्तदान महादान होता है रक्तदान हम सभी को करना चाहिए, रक्तदान कर अगर हमारा रक्त किसी के काम आ सके और उसका जीवन बच सके यही सच्ची श्रद्धा और सेवा है हम सभी को सेवा ही परमो धर्म के सिद्धांत पर चलना चाहिए किसी भी रूप में समाज सेवा करना चाहिए रक्तदान भी समाज सेवा है,
निरंकारी मिशन के द्वारा सेवा के जो कार्य किया जा रहे हैं वह निरंतर चलते रहे ऐसी कामना करता हूं कोरोना कॉल में या अन्य समय जब संकट की घड़ी रही तो संत निरंकारी मिशन ने अग्रणी होकर कार्य किया अभी आपदा के समय भी संत निरंकारी मिशन अग्रणी होकर कार्य कर रहा है,
संत निरंकारी मिशन ने वर्ष 2018 में रोशन मीनार की सबसे बड़ी मानव आकृति बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया,
रक्तदान शिविर में आए सभी रखदाताओं का उत्साहवर्धन किया,रक्तदान कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन के जोनल अधिकारी श्री हरभजन सिंह, विनीत सैनी, अंशु कुमार, क्षेत्र संचालक सुरेश कुमार, संचालक केवल कुमार, संयोजक सुरेश चावला, शिक्षक संजय जी आदि उपस्थित रहे
More Stories
24 घंटे के भीतर महिला से कुंडल स्नैचिंग की घटना का खुलासा
*डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत, छमरोली भ्रमण के दौरान किए थे स्पेशल तहसीलदार , बीडीओ तैनात
अखाड़ा परिषद ने आपदा राहत में निभाई अग्रणी भूमिका, मुख्यमंत्री धामी ने किया संत समाज के योगदान का अभिनंदन