September 26, 2025

एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने बनाया बैंगन गैंग का भर्ता

*कोतवाली नगर*

*एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने बनाया बैंगन🍆 गैंग का भर्ता*

*गणेश महोत्सव के दौरान मारपीट व फायरिंग प्रकरण में सरगना सहित 06 दबोचे, अन्य की तलाश जारी*

*आरोपियों ने गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं से की थी मारपीट*

*आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे हैं दर्ज*

*गैंग का सरगना फायरिंग व रामलीला में विवाद प्रकरण में पूर्व में जा चुका है जेल*

दिनांक 05/09/25 को कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायर प्रकरण में कोतवाली नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।

दिनांक 05-09-25 को वादी अभिषेक मेहता पुत्र राम बदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला हरिद्वार द्वारा गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान मारपीट व फायर करने के संबंध में *अभियुक्तगण जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष व तुषार* के विरुद्ध मु0अ0सं0 601/2025 धारा-115(2),191(3),352,109(1)BNS पँजीकृत कराया था।

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रधिकारी नगर हरिद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के निर्देशन में टीमें गठित कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनाँक 23-09-25 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित 06 आरोपियों आयुश क्षेत्री, जतिन ऊर्फ सूजल, आकाश ऊर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत व हेमन्त को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभियुक्त आयुश क्षेत्री से तमंचा 312 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी बैंगन गैंग के सदस्य है जिनका सरगना अभियुक्त जतिन उर्फ सूचल पूर्व में पुलिस पर फायरिंग करने व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आयुष क्षेत्री के विरुद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

*नाम पता अभियुक्त*

आयुश क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी थाना कोतवाली नगर उम्र 21 वर्ष

2- जतिन ऊर्फ सूजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्ते वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष

3- आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक निवासी प्राईवेट गली खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष

4- आशीष पुत्र रामवीर निवासी रामगढ खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष ,

5- तुषार रावत पुत्र विमल सिंह निवासी नींबू का घेर नियर विष्णु घाट थाना कोतावाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष ,

6- हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार निवासी पत्ते वाली गली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त जतिन उर्फ सूजल*

1- मु0अ0सं0 155/24 धारा 307, 34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट

2- मु0अ0सं0 811/24 धारा 307, 34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट

3- मु0अ0सं0-601/2025 धारा 191(3), 115(2), 352, 109(1) बी0एन0एस0

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आयुश क्षेत्री*

1- मु0अ0सं0 811/24 धारा 115(2), 191(2) बीएनएस

2- मु0अ0सं0-601/2025 धारा 191(3), 115(2), 352, 109(1) बी0एन0एस0 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त हेमन्त*

1- मु0अ0सं0 811/24 धारा 115(2), 191(2) बीएनएस

2- मु0अ0सं0-601/2025 धारा 191(3), 115(2), 352, 109(1) बी0एन0एस0

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश ऊर्फ लंकेश, तुषार रावत व आशीष*

1- मु0अ0सं0-601/2025 धारा- 191(3), 115(2), 352, 109(1) बी0एन0एस0

*बरामदगी*

1- तमन्चा 312 बोर व 01 जिंदा कारतूस

You may have missed