स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
* श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान , MNA ने की शिरकत।
हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 16 सितम्बर से 02 october तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान का सफल आयोजन किया। इस दौरान प्रेम नगर आश्रम चौक कावंड पटरी मार्ग से सिंह द्वार तक अभियान चलाकर प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित किया गया।
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रतिनिधि के रूप में पधारे MNA नंदन कुमार ने कहा कि यह पहल न केवल जिले को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बल्कि चौथे स्तम्भ में पर्यावरण संरक्षण की भावना भी जागृत करती है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जैसे हानिकारक अपशिष्ट को कम करना और उसका सही प्रबंधन करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा इस प्रकार के अभियानों से युवा पीढ़ी स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
सामजसेवी विशाल गर्ग ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सफाई जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
इस अभियान में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, महामंत्री विनीत धीमान, कोषाध्यक्ष देवम मेहता, सचिव संजय भारती, अशोक गिरी, अनुभव गर्ग, समग्र जीतसिंह नेगी, दानिश कुरैशी, शिव कुमार पाठक, सागर ठाकुर, सुमित वर्मा, मनोज ठाकुर, विजय पंडित, कुलदीप राय, रविंदर सिंगल, आशुतोष, आशुतोष शर्मा, विशाल माथुर, प्रभात कुमार, कमल शर्मा, एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल, विक्रम बिष्ट, हरपीत सिंह, अनूप सिद्धू, इंद्र कुमार शर्मा, नदीम सलमानी,सरविंद्र कुमार, सागर कुमार,संदीप कुमार, उपाध्यक्ष निशांत चौधरी, संजय कश्यप,सोनू, ऋतु, राज कुमार, बिजेंद्र शिरसवाल , विक्की सैनी, सुमित कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
More Stories
सचिव गृह ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन की समीक्षा सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की
मुख्यमंत्री ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल, स्वान के कॉप्स होंगे आधुनिक