September 26, 2025

डीएम के निर्देश पर कंडरियाणा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जमे हैं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी 

डीएम के निर्देश पर कंडरियाणा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जमे हैं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी

अंतिम व्यक्ति को रिलिफ पंहुचाने तक तहसीलदार समेत वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में ही करेंगे कैम्प।

कैंप में क्षति आंकलन से लेकर मुआवजा वितरण सहित राशन कार्ड में जोड़े जा रहे हैं छुटे हुए नाम;

देहरादून । जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र में भीतरली किमाडी, कंडरियाणा में जिलाधिकारी सविन बसंल अधिकारियों को मौके पर ही कैम्प कर जनमानस की समस्या निस्तारण के निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप आज भीतरली कंडरियाणा में तहसीलदार, बीडीओ सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कार्मिक कैम्प कर रहे। वहीं क्षेत्र में क्षति का आंकलन कर मुआवजा वितरण कार्यवाही युद्वस्तर पर की जारी है। भीतरली कंडरियाणा में कृषि व भूमि क्षति के प्रभावितों को मुआवजा राशि चैक वितरित किए गए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग द्वारा शिविर में अपने अधिकारी कार्मिंकों के माध्यम से क्षेत्र राशन कार्ड में नाम चढने से छूट गए पारिवारिक सदस्यों के नाम राशन कार्ड में अंकित किया जा रहे है। जिालधिकारी ने के स्पष्ट निर्देश हैं कि क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति को रिलिफ दिए जाने तक अधिकारी क्षेत्र में ही जमे रहेंगे।