October 10, 2025

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति, साइबर अपराध उन्मूलन एवं यातायात नियमों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान का आयोजन

*कोतवाली नगर*

*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति, साइबर अपराध उन्मूलन एवं यातायात नियमों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान का आयोजन*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत नशा मुक्ति अभियान, साइबर अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में, दिनांक 06.10.2025 को सरस्वती विद्या मंदिर, मायापुर, हरिद्वार में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव एवं उसकी रोकथाम तथा यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा।