October 10, 2025

धामी सरकार – चली गरीब के द्वार

आज  देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, उत्तराखंड सरकार (राज्य मंत्री स्तर) के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का आयोजन भगवानपुर विधानसभा के तीन ग्रामों— बेहदकी सैदाबाद, मोलना और खजूरी — में सफलतापूर्वक किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा।

शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्नलिखित है:

बेहदकी सैदाबाद – 26 शिकायतें

मोलना – 22 शिकायतें

खजूरी – 15 शिकायतें

🔢 कुल प्राप्त शिकायतें – 63

इनमें से 17 समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित रूप से किया गया। शेष शिकायतें, जो जिला स्तरीय हैं, उन्हें निस्तारण हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार व शासन को प्रेषित किया जाएगा।

शिविर में रेखीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। साथ ही, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधिगण और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की सहभागिता ने शिविर को अत्यंत सफल बनाया।

यह शिविर बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के विचारों और संविधान में वर्णित सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सार्थक पहल है।