देहरादून ।””ठंड के प्रकोप में, आपदाग्रस्त पीडित ग्राम वासियो को कंबल,राशन सामग्री ,गर्म वस्त्र आदी का वितरण””
मनमोहन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि आज अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (उत्तराखंड) के पदाधिकारीयो ने रायपुर शिव मंदिर चौक पर एकत्र होकर, मॉलदेवता की बी डी सी मेंबर कविता सकलानी जी के माध्यम से आपदाग्रस्त सेरकी गांव और कठयूड गांव में आपदाग्रस्त ग्रामवासियो की मदद करने के लिये गये।
वहां पर संस्था नें आपदाग्रस्त पीडित ग्राम वासियो को कंबल,खाद्य सामग्री, गर्म वस्त्र आदि अन्य सामान वितरित किया ।
*आपदाग्रस्त
ग्राम वासियो ने संस्था को अवगत कराया कि
आपदा के कारण उनकी खेती को काफी नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हुई है।
महासभा ने आपदाग्रस्त ग्रामवासियो की समस्याओं को समझने की कोशिश की और उनका समर्थन करने का आश्वासन दिया।
*राहत सामग्री वितरण में उपस्थित पदाधिकारीगण :*
– *पंडित मनमोहन शर्मा*: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष। कविता सकलानी बीडीसी मेंबर
– *उमाशंकर शर्मा*: प्रदेश महासचिव
– *प्रतिमा शर्मा*: प्रदेश महिला महासचिव
– *अरुण बाला शर्मा* प्रदेश महिला उपाध्यक्ष
– *उमेश जिंदल*: प्रदेश कार्यालय इंचार्ज
– *पंडित संदीप धूलिया*: प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
– *प्रदीप सकलानी*: महासभा सदस्य
– राजेंद्र जी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
महिला ने धर्म परिवर्तन का प्रयास और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए लगायी न्याय की गुहार
विवाहिता को जिंदा जलाने की शिकायत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, गंभीर जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश
प्रवर्तन अभियान के दौरान 33 चालान किए गए तथा 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज