October 13, 2025

कप्तान तृप्ति भट्ट के कड़े नेतृत्व में त्योहारी सीजन में जीआरपी हरिद्वार को दोहरी सफलता

*जीआरपी हरिद्वार*

*कप्तान तृप्ति भट्ट के कड़े नेतृत्व में त्योहारी सीजन में जीआरपी हरिद्वार को दोहरी सफलता*

*02 शातिर जेबकतरे और उठाईगीर को जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल*

*अलग-अलग मुकदमों के आरोपी हैं अभियुक्त शौकीन (जेबकतरा) एवं जावेद (उठाईगीर)*

*पलक झपकते ही देते थे वारदात को अंजाम*

*लोगों की दिवाली खराब करने आए थे, पहुंच गए जेल*

*नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे चोरी*

कप्तान तृप्ति भट्ट के कड़े नेतृत्व एवं एएसपी अरुणा भारती व सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शामिल जेबकतरे व उठाईगीर को दबोचकर जेल भेजने में शानदार सफलता हासिल की है।

कलियर हरिद्वार एवं ब्रह्मपुरी देहरादून के रहने वाले शातिर पलक झपकते ही लोगों का सामान चुरा लेते थे या ट्रेन में चढ़ते/उतरते समय पर्स साफ कर दिया करते थे लेकिन तेज़-तर्रार जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों शातिरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*प्रकरण प्रथम–*

दिनांक 11-10-25 को जिला बलिया निवासी सोनू गुप्ता व उनके साथी राम जी यादव रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सूबेदारगंज एक्सप्रेस में हरिद्वार से प्रयागराज जाने के लिए आए थे कि ट्रेन में चढ़ते समय किसी अज्ञात चोर द्वारा सोनू गुप्ता उपरोक्त्त का पर्स चोरी कर लिया जिसे सोनू गुप्ता और उसके साथी ने मौके पर ही पकड़ लिया और उक्त चोर को चुराई गई संपत्ति सहित थाना जीआरपी हरिद्वार लाकर मुकदमा अपराध संख्या 99/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजा गया।

*बरामदगी–*

पर्स
₹300 व आधार कार्ड

*अभियुक्त –*

शौकीन अली पुत्र फुरकान अली निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष

*प्रकरण द्वितीय–*

कल दिनांक 11/10/25 को मधेपुरा बिहार निवासी करन कश्यप अपने घर बिहार जाने के लिए ट्रेन की मालूमात करने इंक्वारी काउंटर रेलवे स्टेशन हरिद्वार आये थे इंक्वायरी काउंटर पर पूछताछ करने के दौरान उनका थोड़ा सा ध्यान बंटा कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका ट्रॉली बैग जिसमें इस्तेमाली कपड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं कीमती सामान था को चोरी कर लिया। थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0 100/25 धारा 303(2) पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर भागने की तैयारी में बैठे अभियुक्त जावर अली को चुराई गई ट्रॉली बैग सहित एवं धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए दबोचकर नियमानुसार जेल भेजा गया।

जीआरपी हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जारी की गई है।

*बरामदगी–*

ट्रॉली बैग सफारी कंपनी का
(आधार कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज, इस्तेमाली महंगे कपड़े आदि)

*अभियुक्त–*

जावर अली पुत्र नजीर मोहम्मद निवासी जवाईखेड़ा कलियर थाना कलियर, हरिद्वार उम्र 35 वर्ष

*पुलिस टीम–*

Si सुशील तिवारी
Hc पृथ्वी नेगी
कानि० जाहुल मिर्जा