सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर निजी सफाई फर्म Econ Watergrace पर ₹50,000 का जुर्माना : नगर निगम हरिद्वार
नगर निगम ने गुरुवार रात के लिए विशेष सफाई के निर्देश दिए थे ताकि शहर में कई रैलियाँ और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होने के बाद गंदगी का अंबार ना लगे। नगर निगम हरिद्वार आदेशानुसार बाजार क्षेत्र में रात में कूड़ा उठाया जाए और सुबह 6 बजे तक सभी वाहन फील्ड में सक्रिय हों, लेकिन रूट-2 (तुलसी चौक से शिव मूर्ति होते हुए हर की पैड़ी तक) पर समय पर कूड़ा नहीं उठाया गया।
सुबह 8 बजे तक सफाई शुरू न होने पर निरीक्षण के दौरान यह लापरवाही पाई गई।
इसके बाद निगम प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए ₹50,000 का जुर्माना लगाया।
उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में दोहराव पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” रैली का भव्य आयोजन
रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला 2025 का तीसरा दिन रहा आकर्षण का केंद्र, ग्रामीण आर्थिकी और महिला सशक्तिकरण पर रहा फोकस
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर ये रहेगा हरिद्वार का यातायात प्लान