हरिद्वार।
यूपी सहित दूसरे पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में गंगाजल लेने पहुंचे 400 कांवड़ियों को लौटाया वापिस
हरिद्वार में गंगा जल लेने आए 400 कांवड़ियों को जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार स्टेशन पर ही रोक लिया। और उन्हें स्टेशन से बाहर नहीं आने दिया। जिसके बाद कांवड़ियों को शटल बस और ट्रेनों में टिकट करा कर वापस भेजा गया है। दोपहर तक 400 कांवड़ियों को लौटाया जा चुका है। जिसमें 150 कांवड़ियों को शटल बस के माध्यम से नारसन सीमा और 250 कांवड़ियों को ट्रेनों से वापस किया गया है। शासन की ओर से कावड़ मेला स्थगित करने के बाद हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को वापस भेजा जा रहा है। सोमवार को 350 कांवड़ियों को वापस भेजने के बाद मंगलवार को जीआरपी पुलिस ने 400 कांवड़ियों को लौटाया है।
यह कांवड़िए मसूरी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस से हरिद्वार स्टेशन पहुंचे थे। इनके पास स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं था और न ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट थी। पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि सभी युवक हरिद्वार से गंगाजल लेने आए हैं। पुलिस ने कांवड़ियों को बताया कि इस साल कांवड़ मेला स्थगित है। इसीलिए उन्हें यहां से ही वापस जाना होगा। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को वापस लौटाया गया है। जबकि अस्थि विसर्जन को आने वाले लोगों को हर की पैड़ी भेजा गया।
More Stories
माँ केवल जन्मदात्री नहीं, बल्कि सजीव तीर्थ हैं,: मुख्यमंत्री
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाए गए बालाजी के दरबार में भक्तों ने लिया आशीर्वाद