देहरादून।
उत्तराखंड प्रदेश में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य मुद्दा बिजली का रहने वाला है। सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को अपने हक में लुभाने के लिए बिजली को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं।
सबसे पहले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।
इसके बाद आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देहरादून में यह घोषणा कर दी कि 2022 में अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।
चुनावी साल में जब सभी राजनीतिक दल मुफ्त बिजली बांट रहे हैं तो कांग्रेस भी पीछे कैसे रह सकती थी, आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी सरकार बनेगी तो वह पहले साल में 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, दूसरे साल 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और आगे राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 400 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह