*भीरी रोड पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
जिलाधिकारी महोदय श्री प्रतीक जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश बंगवाल के मार्गदर्शन में जनपद रुद्रप्रयाग में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी को आबकारी टीम द्वारा भीरी रोड पर नियमित रोड चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रोड चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार संख्या UK07L 5353 को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से अंग्रेजी शराब की कुल चार पेटियां बरामद की गईं। बरामद शराब में 192 पव्वे एवं 48 अद्धे शामिल हैं। मौके से मुन्ना नामक अभियुक्त को पकड़ा गया, जिसे नियमानुसार हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक श्री अजय, व उनकी टीम में मौजूद उप आबकारी निरीक्षक तथा प्रधान आबकारी सिपाही रीना, किरण एवं आबकारी सिपाही सुंदर के द्वारा की गई।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज को नशे से मुक्त रखा जा सके।

More Stories
गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी
SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में चलाया गया रिफ्लेक्टर टेप अभियान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था