हरिद्वार।उत्तराखण्ड के मुखिया द्वारा रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का ऐलान किया हुआ था।
लेकिन इसका पालन हरिद्वार में नहीं देखा गया है जगह जगह बस स्टेण्डों पर महिलाएं खडी देखी गयी और परिवहन निगम उनको चक्कमा देकर निकल रही है। महिलाओं द्वारा घण्टों खडे रहने के बाद भी जब बसे नहीं मिली तब उनको प्राईवेट बसों से मजबूरन जाना पडा है।
आपको बताते कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में हर वर्ष निःशुल्क यात्रा की सुविधा महिलाओं को दी जाती रही है लेकिन इस बार महिलाओं में सरकार के प्रति रोष देखा गया है।
बस स्टेण्डों पर घण्टों खडे रहने के बाद भी जब रोडवेज की परिवहन बसें महिलाओं को ढेंगा दिखाते हुए उनके सामने से गुजरती रही और महिलाओं को मजबूरन प्राइवेट बसों से दौगुना किराया देकर जाना पडा है। इसमें काफी महिलाएं ऐसी भी होगी कि जिनके पास किराया नहीं होगा क्योंकि उनको पता है कि सरकार द्वारा आज निःशुल्क सुविधा दी गयी है। इसलिए वह खुशी से त्यौहार को मानने के लिए अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जाना चाहती थी और जब बस स्टेण्ड पर देखा तो वह बिल्कुल विपरित था जिसने उनको मायूस कर दिया गया है।
More Stories
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र