देहरादून।
देहरादून के बसंत विहार के नशा मुक्ति केंद्र से 12 युवक फरार हो गए है, जिसमें एक युवक नाबालिग भी है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।देर रात इनमें चार अपने घर पहुंच गए हैं। 2 महीने में यह तीसरी घटना है जिसमें नशा मुक्ति केंद्र से युवक और युवतियां भाग गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक तलाश शुरू कर दी है।
एस ओ बसंत विहार ने बताया कि इंजीनियर एनक्लेव फेस 2 में जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र में 16 लोग भर्ती थे जिनमें से 12 लोग केंद्र की खिड़की तोड़कर वहां से भाग गए।
केंद्र में भर्ती युवक करीब 5 बजे शाम को एक कमरे में टीवी देख रहे थे जहां उन्होंने पीछे के खिड़की के पेंच खोलकर वहा से भाग निकले । पुलिस के मुताबिक फरार युवक नेहरू कॉलानी, पटेलनगर, मच्छी बाजार, मेहूंवाला, न्यू पटेलनगर, गांधीग्राम और रायपुर क्षेत्र के हैं। सभी थानों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
मां ने लगायी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की गुहार
मुख्यमंत्री ने भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख, मृतको के लिय 4-4 लाख रूपये की घोषणा की