और बढा कांग्रेस का कारवां कई महिलाओं ने थामा हाथ
हरिद्वार।
मध्य हरिद्वार ने महिला कांग्रेस का कारवां और बड़ा बुधवार को समाज सेविका रचना शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सभी ने महंगाई पर नियंत्रण में करने के लिए भाजपा सरकारों की आलोचना की तथा दावा किया कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी ।
मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्त्रां में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजु मिश्रा ने कांग्रेस में शामिल हुई सभी महिलाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से दुखी हो चुकी जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शशी झा ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी को निराश किया है बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है कांग्रेस ही आम आदमी के हितों की रक्षा कर सकती है ।
इस दौरान सर्वसम्मति से रचना शर्मा को वार्ड अध्यक्ष चुना गया। महिला कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष अंजु द्विवेदी ने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
रचना शर्मा को सर्वसम्मति से वार्ड अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सरिता शर्मा, दीपा अनवालिया, उमा मित्तल, गुंजन शर्मा, काजल शर्मा, अरुना शर्मा, वन्दना तनेजा, श्वेता, उमा सुखीजा, निशा अरोड़ा आदि शामिल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
More Stories
नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास एवं उत्तराखण्ड सदन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया
मुख्यमंत्री धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई
स्वतंत्रता दिवस के पर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग