हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारियों ने आरोप लगाए हैं कि षड्यंत्र के तहत महिला ने व्यापारी को आगरा में बुलाया और होटल के कमरे में अश्लील हरकत करके उसे अपने जाल में फंसा लिया, व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसको एसबीआई की डिस्पेंसरी चाहिए थी, सुभाष नगर के रहने वाले संजय शर्मा ने उनकी मुलाकात शिवालिक नगर निवासी संजय जैन से कराई थी, उन्होंने एक बैंक अधिकारी महिला से उनको मिलवाया, उस महिला ने अपने आप को बैंक में अधिकारी बताया और एक दिन दिसंबर 2020 में आगरा फोन करके काम के सिलसिले में बुला लिया, व्यापारी आगरा के होटल में जाकर उस महिला से मिला और महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अश्लील हरकत कर व्यापारी को अपने जाल में फंसा लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगी व्यापारी ने आरोप लगाया है कि महिलाओं के साथ अन्य आरोपियों ने मिलकर उससे ₹700000 ठग लिए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीना और श्वेता पत्नी संदीप निवासी उस्मानपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस मामले में मुजफ्फरनगर निवासी मनोज शर्मा को जेल भेज चुकी है मामले की जांच कर रहे लाखन सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ