हरिद्वार।
महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्या ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की तथा गंगा आरती में प्रतिभाग किया तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना मां गंगा से की। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल को गंगाजलि भेंट की।
इसके उपरांत श्रीमती मौर्या ने सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानन्द गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
महामहिम राज्यपाल तदोपरान्त कनखल हरिद्वार स्थित जगत्गुरू आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी से शिष्टाचार भंेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गंगा सभा, श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, सचिव श्री वीरेन्द्र कौशिक, श्री अवधेश कौशिक, श्री शैलेश मोहन, श्री उज्जवल पंडित, श्री शिवांश झा आदि उपस्थित थे।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित