देहरादून।
पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली में विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साफ किया है कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार की जो वर्तमान स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी विधानसभाएं धीरे-धीरे कमजोर से मजबूती की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि राजकुमार की पुरोला विधानसभा क्षेत्र में जो राजनीतिक स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने बचाव के मकसद और बदलाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा ज्वॉइन की है। इस प्रतिक्रिया के बाद पुरोला विधानसभा क्षेत्र से तमाम नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधा है। गणेश गोदियाल का कहना है कि कोई भी स्थान रिक्त नहीं रहता है. बल्कि उस स्थान की जल्द ही पूर्ति हो जाती है और उन्हें इस बात की खुशी है कि जो स्थान पार्टी में रिक्त हुआ है। इसकी पूर्ति पूरी मजबूती के साथ होने जा रही है। बता दें, पुरोला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दिल्ली पार्टी कार्यालय में आज विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजकुमार ने दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले राजकुमार सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई