हरिद्वार।
जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, श्री सौरभ गहरवार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा ने टीकाकरण के महा अभियान के सम्बन्ध में बताया कि जनपद हरिद्वार में आज टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया। इस महा अभियान में जनपद हरिद्वार को सरकार की ओर से एक दिन में 25 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन हमने जनपद के लिये इससे भी अधिक एक दिन में 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा, जिसके सापेक्ष आज सायं 7.00 बजे तक लगभग 45 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जो अब तक राज्य के अन्य जिलों से सर्वाधिक होने का रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ वैक्सीनेशन केन्द्रों में वैक्सीनेशन का कार्य गतिमान है, उसकी संख्या प्राप्त होने के बाद कुल टीकाकरण की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी।
जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने यह भी बताया कि जनपद में टीकाकरण अभियान के लिये 387 टीकाकरण केन्द्र बनाने के साथ ही पांच हजार से अधिक कार्मिकों की तैनाती इस महा अभियान को सफल बनाने के लिये की गयी थी।
जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्य विकास अधिकारी, श्री सौरभ गहरवार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा को टीकाकरण अभियान को लगन, मेहनत व कुशल योजना से सफल बनाने के लिये प्रशंसा करते हुये बधाई दी तथा टीकाकरण महा अभियान में लगे सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों एवं विभागों के कार्मिकों को भी उन्होंने बधाई एवं धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, श्री सौरभ गहरवार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा ने लोगों से यह भी अपील की है कि इस टीकाकरण महा अभियान में जो अभी भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज या दूसरी डोज लगाने से वंचित रह गये हैं, वे निकट भविष्य में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये, जल्द से जल्द अपने निकटवर्ती टीकाकरण स्थलों में जाकर आशा, ए0एन0एम0/वैक्सीनेशन टीम के सहयोग से अपना कोविड-19 टीकाकरण अवश्य कराते हुये स्वयं, अपने परिवार तथा समाज को कोविड-19 से सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें तथा इस मूल मंत्र को हमेशा याद रखें कि-’’दो खुराक पूर्ण-सुरक्षा पूर्ण’’।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की