हरिद्वार।
जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार श्री हिमाशु सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देश के सभी 744 जिलों के ढाई लाख गांव में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश भर से 75 लाख किलो अवशिष्ट मुख्यतः प्लास्टिक अपशिष्ट/कचरा का संग्रह एवं निपटान किया जाएगा।
इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक पूरे जिले में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक गांव से प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रह कर उसका निपटान किया जाएगा। इस अभियान के तहत पूरे जिले को 11000 किलो प्लास्टिक संग्रह करने एवं उसके निपटान का लक्ष्य दिया गया है जो जिला प्रशासन, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग से संपन्न किया जाएगा।
अभियान की रूपरेखा तीन चरणों में विभाजित की गई है। प्रथम चरण में प्रारंभिक तैयारी द्वितीय चरण में कार्यक्रम की लॉन्चिंग एवं तीसरा चरण में प्लास्टिक कचरे का संग्रह एवं निपटान करना। इस कार्य को जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं एवं विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट के संग्रहण हेतु हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित किए गए हैं, जिसमें पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय मार्ग के आसपास का क्षेत्र, ऐतिहासिक भवन, धार्मिक स्थल, अस्पताल आदि प्रमुख हैं ।
अभियान को सुसंगत तरीके से संचालित करने हेतु एक कैलेंडर बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग विभागों एवं संस्थाओं जैसे कॉरपोरेट सेक्टर, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संस्थाएं, रेलवे, पुलिस, मीडिया, सीएपीएफ, पंचायती राज, वन विभाग, महिला समूह, फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री, टेलीकॉम एवं पोस्टल विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, सिविल सोसायटी, रेड क्रॉस, व्यापार मंडल, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों आदि के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है जो इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
श्री हिमांशु सिंह ने कहा कि अभियान के सफल आयोजन में प्रिंट एवम् इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सहयोग के साथ -साथ सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका अपेक्षित रहेगी, जो ‘‘स्वच्छ भारत-सुरक्षित भारत’’ के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम जनों को इस मुहिम के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री