देहरादून।
तौकते तूफान का असर अब उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी दून सहित पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कोरोना कर्फ्यू के कारण लोगों को सुबह जरूरत के सामान खरीदने के लिए बाजार आने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। इधर लगातार बारिश से दून के कई क्षेत्रों में सड़के पानी से लबालब भरी दिखी। बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है। मसूरी ही नहीं उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी और निचले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग नेे गुरूवार को राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली