रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिकअप में 18 लोग सवार थे, जो पंजाब से हरिद्वार स्नान के लिए आए थे। हादसे का कारण ओवरटेटिंक को बताया जा रहा है।
सोमवार सुबह भगवानपुर मार्ग स्थित पुहाना गांव के पास महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें करौंदी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये पंजाब के सभी लोग रविवार को पंजाब के पटियाला के पातड़ा गांव से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे। सोमवार सुबह वापस जाने के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं, मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है। घायलों की तरफ से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सीएसआर बैठक: हरिद्वार में युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर
बेरोजगार युवाओं,किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराए- मुख्य विकास अधिकारी
आमजन को फुटपाथ पर चलने में कोई दिक्कत एवं परेशानी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ सुव्यवस्थित अभियान चलाया गया