November 27, 2024

10 साल पुराने वाहन हटाने और सीएनजी या बैटरी वाहन लाने के फरमान पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट घेरेगा

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाए जाने और या तो इनमें सीएनजी किट लगाए जाने नहीं तो इनको हटा कर बैटरी वाहन लाने या सीएनजी के वाहन चलाए जाने के दिए गए आदेश को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने विरोध किया है ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से डीजल के वाहनों को चलने देने की मांग की है नहीं तो सीएनजी किट लगाने के लिए लोन आदि दिए जाने की मांग की है ,इसको लेकर ट्रांसपोर्टर्स कल परिवहन मुख्यालय देहरादून का घेराव करेंगे और अगर सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 29 नवंबर को चक्का जाम करेंगे, चक्का जाम एक दिन का होगा या अनिश्चितकालीन यह कल घेराव के बाद ही तय किया जाएगा घेराव में हरिद्वार की 45 यूनियन भाग ले लेगी, यह जानकारी आज यहां ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी आदेश सैनी सम्राट ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए दी ।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी आदेश सैनी सम्राट का कहना है कि सरकार की तरफ से हमारे हमारे कमर्शियल वाहन , छोटे बड़े डीजल से चलते हैं ऑटो टैक्सी मैक्सी ट्रक बस इन सभी के लिए 10 साल पुरानी गाड़ियां है उनको बाहर करने का जो नियम सरकार की तरफ से लाया गया है हम उसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और दूसरा जो फिटनेस सेंटर पूरे गढ़वाल का एक बना रहे हैं अगर पूरे गढ़वाल से गाड़ी आएगी नारसन बॉर्डर से गाड़ी आएगी फिटनेस कराने आएगी और एक कमी भी रह गई तो वह गाड़ी खड़ी रहेगी अगले दिन अगर छुट्टी हो गई तो वह गाड़ी कहां खड़ी होगी, अभी फिटनेस हो रही है वहां पर भी बहुत कमियां निकल आती है नहीं हो पाती है फिटनेस की गाड़ी वापस जाती है तो हमारा डीजल खर्चा भी लगेगा और टोल भी लगेगा उसका खर्चा कौन देगा ,हम कैसे बदलेंगे, अपना तो पूरा नहीं पड़ रहा, किस्तें पूरी नहीं हो रही है और यह नए जो कानून सरकार ला रही है इनका कैसे पूरा पड़ जाएगा, सरकार क्या सोच कर के किस मंशा से यह कानून लेकर आ रही है हम यह चाहते हैं कि जैसे पहले से परंपरा चली आ रही है यही चलती रहे, फिटनेस हर सेंटर पर जैसे-जैसे पहले होती रहिए रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून या अन्य जगह पर जहां जहां हो रही है पहले की तरह होती रहे ,डीजल के वाहन बंद करने की बात आ रही है इसलिए बंद कर रहे हैं यहां पर तो एनजीटी का कुछ नहीं है एनजीटी में बंद होते हैं वहां तो डीजल के वाहन चल रहे है, प्रदूषण जहां हो रहा है वहां आप रोकते नहीं है ,प्रदूषण रोड पर होता है क्या अवैध रूप से जो गाड़ियां चल रही है 400 कुंटल गन्ने की ट्रॉली चल रही है उसकी चौड़ाई 12 फीट कर दी,उसे बनाने वाला कौन है ,आयुक्त मुझे बताएं यह सब किसान की आड़ में चल रहा है ,खनन वाहन ओवर लोडिंग चल रहे हैं क्यों नहीं सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है हम 25 तारीख को कल परिवहन मुख्यालय का घेराव कर रहे हैं उसके बाद में निर्णय लिया जाएगा कि उत्तराखंड का चक्का जाम होगा , चक्का जाम की तारीख कल तय होगी ,वैसे 29 तारीख हो चुकी है लेकिन कल यह तारीख पक्की हो जाएगी ,आश्वासन देते हैं अधिकारी हमारी समस्या सुनते हैं तो ठीक है नहीं तो चक्का जाम का निर्णय लिया जाएगा ।

 

 

बंटी भाटिया का कहना है कि हमारे पास हरिद्वार जिले की 45 यूनियन है सभी यूनियनों के पदाधिकारी यहां पर मौजूद है और कल का जो डीजल वाहन और फिटनेस को लेकर जो विरोध है बहुत गहराई तक विरोध करने के लिए हजारों की संख्या में यहां से देहरादून परिवहन मुख्यालय के लिए जाएंगे ,हम कहते हैं कि हम बड़ी गाड़ी वाले ट्रांसपोर्टर है जो छोटे ऑटो रिक्शा विक्रम वाले हैं जो हमारे भाई हैं उनके भी पेट के ऊपर जबरदस्त तालिबानी फरमान सुनाकर 10 साल पुराने वाहन हटाने का आदेश दिया है अब इसमें सीएनजी वगैरह में कन्वर्ट करो यह सब प्रोसीजर एनजीटी की है और एनजीटीसी एनसीआर में चलती है यहां पर लागू नहीं हो सकता, कल इसके लिए परिवहन मुख्यालय पर हजारों लोगों द्वारा घेराव करेंगे उसके बाद आगे की रणनीति तय हो जाएगी कि 29 तारीख को एक दिन का चक्का जाम होगा या फिर अनिश्चितकालीन चक्का जाम होता है इसकी घोषणा कल ही होगी।