
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर में पीड़िता के विरुद्ध अपहरण के दर्ज मुकदमे का एक फर्जी पुलिस वाले ने अपने साथी के साथ मिल कर फायदा उठाते हुए महिला को जेल भेजने की धमकी का डर दिखा कर मुकदमे से महिला का नाम हटाने के लिए महिला से 1लाख, 60 हजार की मांग की गई।
और अधिक रुपयों की डिमांड पूरी ने करने पर महिला से गली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
जिस से परेशान होकर महिला द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया।
उक्त घटना का संज्ञान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा भी लिया था जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/11/22 को अभियुक्त केहर सिहं को धर दबोचा। घटना के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
केहर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम गदरजुड्डा मंगलौर जिला हरिद्वार
फरार अभियुक्त
साजिद पुत्र सादिक निवासी-बढ़ेडी राजपुताना बहादराबाद हरिद्वार
पुलिस टीम
श्री यशपाल सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक लक्सर
02.व०उ०नि० अंकुर शर्मा
हे०का०प्रो० अहसान अली एस०ओ०जी रूडकी
04.कानि० प्रभाकर

More Stories
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में फ़र्ज़ी बाबाओं पर ऑपरेशन कालनेमि का प्रहार लगातार जारी
मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित उत्तराखण्ड दिवस में किया प्रतिभाग
निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना