November 25, 2024

सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी कचहरी में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच अपर रोड, रोड़ी बेलवाला, पन्तदीप, सुभाष घाट, हरकी पैड़ी, गऊ घाट, अलकनन्दा घाट आदि के अतिक्रमण सहित विभिन्न अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मत्ति से तय किया गया कि जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी एक-दो दिन के भीतर जितने भी अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दे आये हैं, उन पर विचार-विमर्श हेतु एक बैठक आयोजित की जाये। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वे जिलाधिकारी से बातचीत करके जल्द ही बैठक की तिथि तय करेंगे।

इस अवसर पर सीओ सिटी श्री मनोज ठाकुर, ई0ई0 पीडब्ल्यूडी श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, तहसीलदार हरिद्वार सुश्री रेखा आर्य, एसएनए सुुश्री अमरजीत कौर, जिला महामंत्री व्यापार मंडल, श्री संजीव नैयर, श्री राजीव पराशर, श्री विशाल गर्ग, श्री आनंद सिंह, श्री दिनेश चंद्र कांडपाल, श्री सुरेश गुलाटी, श्री माधव बेदी, श्री मोहित गर्ग, श्री राजू बक्शी, श्री राम अरोड़ा, श्री कमल बृजवासी, श्री वेद प्रकाश, श्री गौरव सचदेवा श्री राजू मनोचा, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री प्रदीप गोयल, श्री दीपक बख्शी, श्री विजय शर्मा, श्री संदीप शमार्, श्री राजन सैनी, श्री मधुसूदन शमार्, श्री एम0सी0 तलवार, श्री आनन्द बड़थ्वाल, श्री कमल कुमार, श्री दीपक सिडाना, श्री रवि पंवार सहित सम्बन्घित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।