September 8, 2024

ई.रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने वालों पर हुआ मुकदमा दर्ज

ई-रिक्शा चालकों से की जा रही थी अवैध वसूली

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा यातायात सुगम करने हेतु तैयार रूट में रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न असमाजिक तत्वों द्वारा उगाही करने की आ रही शिकायतों पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सख्त लहजे में इन तत्वों को चेताते हुए मातहत को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

जारी निर्देशों के क्रम में आज ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा पुत्र देवाराम तनेजा निवासी डी-44 आदर्श नगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार व अन्य चालकों की शिकायत पर अभियुक्त नवीन तेश्वर पुत्र नन्द किशोर निवासी सतीघाट कनखल तथा अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने आदि आरोपों पर थाना कनखल में मुकद्मा दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बलवा, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं। नवीन तेश्वर बजरंग दल का जिला संयोजक बताया जाता है। उसकी आड़ में अवैध पार्किंग संचालित कर रखी है और कई क्षेत्रों में कब्जा किया हुआ है। आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है।