August 15, 2025

वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयुक्त

देहरादून। राज्य की धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास शामिल हैं। योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन श्री राज्यपाल, योगेश भट्ट, निवासी-112, बैंक कालोनी, अजबपुर कला, देहरादून की राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सहर्ष नियुक्त करते हैं। यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अधीन योगेश भट्ट द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। वह उत्तरांचल प्रेस क्लब में अध्यक्ष और महामंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं। उनकी इस नियुक्ति से मीडिया जगत में भी खुशी का माहौल है।