गौतम अडानी (Gautam Adani) ग्रुप के शेयरों के लिए यह साल बहुत शानदार रहा है।गौतम अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों में से चार कंपनियों के शेयर 2022 में प्रॉफिट दिया । अडानी ग्रुप के शेयरों ने इस साल 20 फीसदी से लेकर 200 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 16 दिसंबर 2022 तक ग्रुप का कुल मार्केट कैप 18,64,579 करोड़ रुपये था जो 2021 में 9,62,322 करोड़ रुपये पर रहा था. इस तरह ग्रुप का कुल मार्केट कैप करीब दोगुना हो गया है.
1. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises): इस स्टॉक का मौजूदा भाव 3980 रुपये है. वहीं मार्केट कैप 4,60,908 करोड़ रुपये है. इस शेयर में इस साल अब तक 137% का उछाल देखने को मिला है.
2. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas): इस स्टॉक का दाम 3584 रुपये हैं. इस शेयर के 52-हफ्तों का उच्च स्तर 3,910 रुपये है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,90,394 करोड़ रुपये है. इस स्टॉक ने इस साल में अब तक 107 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy): इस साल में अब तक इस स्टॉक ने 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का मौजूदा भाव 2044.60 रुपये है.
4. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission): इस शेयर ने इस साल में अब तक अपने निवेशकों को 53 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का भाव इस समय 2643.50 रुपये पर है.
5. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone): इस शेयर ने इस साल में अब तक 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का भाव इस समय 860.95 रुपये पर है.
6. अडानी पावर (Adani Power): इस स्टॉक ने इस साल निवेशकों की झोली भर दी है. कंपनी के शेयरों में इस साल में अब तक 216 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस स्टॉक का 52-वीक का उच्च स्तर 432.80 रुपये है. वहीं, मौजूदा भाव 307.45 रुपये है.
7. अडानी विल्मर (Adani Wilmar): इस शेयर में इस साल में अब तक 142 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयरों का भाव इस समय 636.75 रुपये है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इसी साल हुई थी.
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम