देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब की वर्ष 2022 की समारिका गुलदस्ता का विमोचन आज मुख्यमंत्री ने अपने निवास कैंप कार्यालय में किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मारिका प्रकाशन पर प्रेस क्लब टीम को बधाई दी और उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर कैबिनेट वन मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अथंवाल ने बताया कि स्मारिका में 1990 के दशक के उन पत्रकारों के संस्मरण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों की भूमिका का विवरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर स्मारिका के संपादक व क्लब के संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग व देवेंद्र सती, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र नेगी व क्लब के कार्यालय सहायक सुबोध भट्ट सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
More Stories
धराली आपदा पर केंद्र की नज़र, हर संभव मदद दे रही केंद्र सरकार : केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले
UPCL ने हर्षिल घाटी में आपदा के बाद न्यूनतम समय में बहाल की बिजली आपूर्ति
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण