November 22, 2024

मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने चैंपियनशिप को फ्लैग दिखाकर शुभारंभ किया

देवभूमि की खूबसूरत वादियों में बनी विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स एशियाई चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने चैंपियनशिप को फ्लैग दिखाकर इसका शुभारंभ किया। जिसके बाद अब देवभूमि मेे आने वाले पर्यटक वाटर इस साहसिक स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे।

वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी झील नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बन रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए सुरंग का सर्वे किया जा रहा है।

वाटर स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय खेलों के दौरान पुर्तगाली कंपनी द्वारा निर्मित नेलो बोट का प्रयोग किया जाएगा। ओलंपिक सहित सभी इंटरनेशनल खेल में इसी बोट से कयाकिंग और कैनोइंग की जाती है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कयाकिंग फेडरेशन की अध्यक्ष व टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की निदेशक बिलकिस मीर ने बताया कि प्रतियोगिता में सेना के खिलाड़ी अजीत, आईटीबीपी की सोनिका देवी, चिन चिन सिंह व शालू सहित कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी टिहरी झील में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।

वाटर स्पोर्ट्स एशियाई चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक किशोर उपाध्याय,देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई,विक्रम सिंह नेगी व शक्ति लाल शाह आदि उपस्थित रहे।