
हरिद्वार 1 जनवरी 2023 को दिल्ली शाहदरा निवासी जीत अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आए थे बैटरी रिक्शा से जाते समय पूर्व सभासद श्री विमल ध्यानी के नुक्कड़ पर गली में उनका आईफोन जिसकी कीमत लगभग ₹120000 के लाभार्थी वह सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र कृष्णा को मिला जोकि ब्रह्म आत्म आश्रम भवन आश्रम जो कि महंत मनोजानंद तथा संस्थापक श्रीमती मुन्नी चौहान का है मैं फोन पर फोन आने पर कॉल पर बात की तथा ईमानदारी की मिसाल देते हुए उन्हें बुलाकर उनका फोन उनके सुपुर्द कर दिया उन्होंने कृष्णा का आभार व्यक्त किया कृष्णा ने नव वर्ष में ईमानदारी की मिसाल दिखाई अपना फोन प्राप्त करते हुए दिल्ली निवासी अपने परिवार जनों के साथ बहुत खुश हो थे।।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल