हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार मे छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं कर्मचारियों ने वर्ष के अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल, एसिस्टेंट प्रोफेसर ऋतिका कौशिक, कीर्ति चुग, मितंाशी विश्नोई, ज्योति राजपूत, वर्षा रानी, अंजुम सिद्दिकी, शादाब, पंकज चौधरी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले ने सर्वप्रथम सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ कियां ।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने में ऋतिका कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डांस परफॉमेंस मंे जानकी, ऋतिका विटोलिया, संजना, हिना वशिष्ठ, श्वेता, अनन्या एवं अभिषेक ने दिया। एक्टिंग में कार्तिक, गायन में जानकी, दीपक, तुषार, मोहित। स्पीच एंव पोयट्री में एशिका, विवेक ने भाग लिया। बैस्ट परफॉमर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आदित्य एवं रोहित यादव को एक्टिव पार्टिसिपेशन के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित