November 25, 2024

गंगा सभा चुनाव में वर्तमान महामंत्री खेमे ने की प्रत्याशियों की घोषणा

हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के होने वाले नये चुनाव में वर्तमान महामंत्री गुट ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। चुनावी रणनीति के तहत वर्तमान महामंत्री गुट की ओर से देर शाम तीनों पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सभापति पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ क्रमश तीनों प्रत्याशी एक साथ मिलकर गंगा सभा का चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों प्रत्याशी आगामी 6 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्री गंगा जी का पूजन कर मा गंगा जी का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। वही इससे पूर्व संयुक्त मोर्चा गुट की ओर से सभापति पद पर प्रदीप झा, अध्यक्ष पद पर राम कुमार मिश्रा एवं महामंत्री पद पर श्रीकांत वशिष्ठ तीनों घोषित प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उधर तीसरा गुट भी अपना चुनावी पैनल मैदान में उतारने की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। जिसमें महामंत्री पद पर आमेश शर्मा सराय वाले पूरे दमखम के साथ गंगा सभा के चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। उनके गुट की ओर से क्रमश सभापति एवं अध्यक्ष पद पर चुनावी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है। जिसके चलते गंगा सभा का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले की और होता दिखाई पड़ रहा है। शुक्रवार के बाद घोषित प्रत्याशी गंगा पूजन करने के बाद अपने-अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर देंगे।