हरिद्वार: डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक मा. सासद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को वंदना कटाारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण बालिका हाकी प्रतियोगिता -2023 का उदघाटन किया, जिसमें आठ जनपदों -देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौढ़ी तथा उधमसिंह नगर की हाकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं l
हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने इस अवसर पर आवासीय बालिका छात्रावास के खिलाडियों हेतु सांसद निधि से एक बस उपलब्ध कराने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. सासद हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हाकी खिलाडी सुश्री वंदना कटारिया का जिक्र करते हुए कहा कि सुश्री वंदना कटारिया ने हॉकी के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम ऊॅचा किया है l उन्होंने इस मौके पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र को भी याद किया , जिन्होंने पूरी दुनिया में हॉकी में भारत का नाम रोशन किया l उन्होंने बालिकाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की बालिकायें हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया अभियान‘ के तहत प्रतिभाओं को उभारनें का अभियान चलाया है, जिसके तहत प्रदेश स्तर पर जिस ढंग से प्रतियोगिताएं हो रही है, उनमें कई प्रतिभाए उभर कर सामने आयेंगी
तथा यहॉ के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचगेl
समारोह की विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना कटारिया की माता श्रीमती शोरण देवी को इस अवसर पर सम्मानित किया गया l उनके द्वारा हाकी खिलाड़ियों को अपनी ओर से हाकी स्टिक वितरित की गई।
इस अवसर पर श्री आदेश चौहान, मा० विधायक रानीपुर, श्री किरण चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी, श्री सुनिल डोभाल, सहायक निदेशक, खेल, श्री वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी, श्री संदीप गोयल, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हरिद्वार, श्री जयपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हरिद्वार, श्री आशु चौधरी, जिला महामंत्री भा०ज०पा०, श्री आर0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, प्र० जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमति मीरा कैन्तुरा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, श्री सिंहपाल सैनी, सभासद, श्री अजय मलिक, सभासद, श्री ओमप्रकाश सभासद नगर पालिका, श्री वरूण बेलवाल, श्री अनुराग राठी. श्रीमति शिखा बिष्ट, श्री प्रजापति कुकरेती, श्री रविन्द्र यादव, श्री विक्रम सिंह एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
More Stories
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने हरिद्वार महानगर व पछवादून के अध्यक्ष हटाए
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम