September 8, 2024

एसएसपी हरिद्वार ई-रिक्शा के रूट का दायरा बढ़ाएँगे

हरिद्वार। ई-रिक्शाओं के संचालन के  लिए लागू किए गए कलर कोड रूट प्लान को लेकर पंचपुरी ई-रिक्शा महासंघ और ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार की मेहनत रंग लाई है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री तक चालकों की आवाज पहुंची। इसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने ई-रिक्शा के रूट का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया। जिससे ई-रिक्शा चालकों में खुशी की लहर है। चालकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता और अधिकारियों का आभार जताया। महासंघ के महासचिव व ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल का रिक्शा चालकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। गुरुवार को ई-रिक्शा चालकों की बैठक बैरागी कैंप में आयोजित की गई। जहां रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनका आभार जताया। ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर माह में पुलिस प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा संचालन के लिए कलर कोड रूट प्लान लागू कर दिया था। जिससे हजारों ई-रिक्शा चालकों के साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों को अलग-अलग स्थान के लिए ई रिक्शा बदलना पड़ रहा था। जिससे उनकी जेब पर भी बोझ बढ़ गया था। इसके साथ ही तमाम चालकों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गई थी। रूट निर्धारित होने से रोजगार पर असर पड़ रहा था। ऐसे में चालकों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार और पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ के संरक्षक पूर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ मिलकर चालकों की इस समस्या को लेकर प्रमुखता से उठाया गया। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर समाधान की मांग की। सीएम ने एसएसपी को समाधान के निर्देश दिए। जिसके साथ एसएसपी के साथ रिक्शा चालकों की बैठक हुई और एसएसपी ने ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट का दायरा बढ़ाने का कार्य किया। जिससे हजारों रिक्शा चालकों को राहत मिली है। ई-रिक्शा चालक त्रिभुवन पांडे और अभिषेक पंडित ने कहा कि पूर्व विधायक संजय गुप्ता और नवीन अग्रवाल के माध्यम हजारों ई-रिक्शा चालकों को रूट प्लान की समस्या से काफी हद तक राहत मिली है। उनकी मेहनत और आवाज उठाने का ही नतीजा है जिससे रूट का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालक पूर्व विधायक संजय गुप्ता का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाएगा। स्वागत करने वालों में चरण सिंह राठौर, वतन कुमार झा, प्रीतम राजपूत, भानु प्रताप, अमरपाल, राज नारायण, पप्पू, राकेश, मनीष, सुशील, अमित चौधरी, विकास, अरुण कुमार, पुनीत, विपिन, विजेंद्र, जोनी, आरिफ, अनिल कुमार, संतोष पंत, प्रदीप कुमार, अर्जुन पाल सहित आदि ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।