January 15, 2026

एस0डी0आई0एम0टी0 में फ्री आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया

हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, हरिद्वार फ्री आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आयुष्मान जिला समन्वयक करूणा शर्मा, सीआरडब्ल्यू पूजा, मेला हाॅस्पिटल हरिद्वार से कपिल कुमार एवं जेएनएसएम रूड़की से वरूण ने आकर कैम्प लगाया एवं इस कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान की डायरेक्टर डाॅ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के अध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आस पास के व्यक्तियों ने भी आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया एवं कैम्प का लाभ उठाया तथा जिन लोगों के अभी भी नही बन पाये हैं वह सोमवार दिनंाक 23 जनवरी को फिर कैम्प का के माध्यम से आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ति चैहान, अभिलाषा, पंकज चैधरी, आशीष कुमार , कीर्ति चुग, मितांशी, वर्षा रानी, धरणीधर वाग्ले, ज्योति राजूपत, प्रियंका अरोड़ा, देवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।