September 8, 2024

भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर द्वारा किया गया सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार। भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर हरिद्वार शाखा विभिन्न अवसरों पर सामाजिक सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करती रहती है एवं समाज के उत्थान एवं प्रगति में अपना योगदान समय-समय पर देती रहती है। इसी क्रम में शुक्रवार को परिषद द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज भेल रानीपुर हरिद्वार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम आए छात्रों को सम्मानित किया गया एवं उनका अभिनंदन किया गया। छात्रों को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री महेंद्र कुमार सिंह का परिषद के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वैद्य श्री एम. आर. शर्मा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न शिक्षकों को भी उनके विशेष योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए अध्यापकों में श्री महेंद्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य, श्री प्रदीप नेगी अर्थशास्त्र प्रवक्ता, श्रीमती नुसरत बेगम प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, एवं श्री मुकेश कुमार सहायक अध्यापक शामिल थे। छात्रों में श्री अभिषेक सैनी कक्षा 6, कुमारी पायल कक्षा 7, श्री सुमित मिश्रा कक्षा 8, कुमारी उजमा नाज कक्षा 9, श्री प्रेम कांत कक्षा 10, एवं कुमारी चांदनी कटारिया कक्षा 11 में अधिकतम अंक प्राप्त करने के कारण सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर प्रसिद्ध वैद्य एवं परिषद के अध्यक्ष श्री एम आर शर्मा जी द्वारा अपनें सम्बोधन में कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को उनके भविष्य के निर्माण में विशेष योगदान देते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों का भी आवाहन किया कि वह पूरी निष्ठा, लगन एवं मेहनत से अपनी शिक्षा पूर्ण कर राष्ट्र के एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।

भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश जेनर जी ने कार्यक्रम का संचालन बहुत प्रभावी ढंग से किया एवं सभी सम्मानित अतिथियों, छात्रों एवं अध्यापकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं परिषद के कोषाध्यक्ष श्री राजन भारद्वाज जी द्वारा कार्यक्रम सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं करने, कॉलेज से सम्पर्क करने आदि में किया गया योगदान विशेष सराहनीय रहा। छात्रों को सर्दी में बैठने की परेशानी को देखते हुए परिषद के अध्यक्ष वैद्य श्री शर्मा जी ने लगभग 300 छात्रों के बैठने के लिए 2 मैट के बंडल कॉलेज को तुरन्त ही उपलब्ध कराए।

उक्त कार्यक्रम में परिषद की महिला संयोजिका एवं हरिद्वार नगर निगम की पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा, परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री राजन भारद्वाज जी, श्री भगीरथ पाहवा जी, श्रीमती राजश्री शर्मा जी, श्री सुरेश जैनर जी, श्री विदेश गुप्ता जी आदि सदस्यों ने भाग लेकर अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र कुमार सिंह ने, अन्य अध्यापकगणों ने और कुछ छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अंत में शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुप्ता जी ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद दिया एवं सदस्यों से अनुरोध किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना सहयोग दे एवं सबका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रशासन का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।