November 22, 2024

मुस्लिम फंड संचालक करोड़ों रुपए लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

  • पुलिस ने कराया आरोपी के बैंक खातों को फ्रिज
  • – एसएसपी ने गिरफ्तारी को किया टीमों का गठन

हरिद्वार। ज्वालापुर में मुस्लिम फंड कार्यालय में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों की जमा करोड़ों की पूंजी लेकर कार्यालय संचालक फरार हो गया। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हो जाने पर लोगों की भीड़ कार्यालय के बाहर जुटना शुरु हो गयी। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद पीडि़त से तहरीर लेकर मुस्लिम फंड कार्यालय संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। आरोपी के बैंक खातों को फ्रिज करवा दिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि वसीम राव पुत्र समीम राव निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी की तहरीर पर अब्दुल रज्जाक पुत्र शर्फू निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि अब्दुल रज्जाक म्यूच्यूअल बेनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फंड नाम से संस्था बीस वर्षों से मेन रोड मोहल्ला हज्जावान ज्वालापुर में चला रहा था। संस्था में उसने 2.8१ लाख जमा कराए थे। अन्य व्यक्तियों ने संस्था में लाखों रुपए जमा कराए थे। संस्था का संचालक सभी लोगों के करोड़ों रुपए हड$प कर फरार हो गया। मोहल्ला हज्जावान में एकत्र हो रहे लोगों को पुलिस ने पहुंच कर आश्वासन दिया है कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मामले की जांच—पड$ताल करने एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गयी है। कोतवाली प्रभारी ने आला अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल अब्दुल रज्जाक व मुस्लिम फंड के बैंक आफ बड$ौदा एवं इंडियन आेवरसीज बैंक खातों को रविवार होने के बावजूद प्रबंधकों से लगातार संपर्क व पत्राचार कर फ्रिज करा दिया गया। पुलिस की एक टीम अब्दुल रज्जाक की चल—अचल सम्पत्तियों का पता लगा रही है जिनके विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी से पत्राचार किया गया। पुलिस टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी को अलग—अलग ठिकानों में दबिश दी जा रही है। हज्जावान स्थित मुस्लिम फंड कार्यालय के कंप्यूटर, इलैक्ट्रोनिक उपकरण समेत समस्त दस्तावेजों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड$ताल की जा रही है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता देखते हुए अधीनस्थों को कोई कोताही न बतरने के लिए आदेश दिए हैं। गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई को फरार होने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके।