November 23, 2024

भगवान बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे

आज गुरुवार बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। घोषणा के अनुसार बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे।

बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा टिहरी के नरेंद्रनगर मेे राजपुरोहितों की ओर से की गई। इस अवसर पर टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह भी उपस्थित रही। शुक्रवार को नरेंद्रनगर राजदरबार में राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली के आधार पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली। इससे पूर्व राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चौकी पूजन किया गया।

इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भी उपस्थित रहे। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 12 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से दोनों मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि व समय घोषित किया जाएगा।

You may have missed