हरिद्वार।नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में अविरल गंगा – निर्मल गंगा विषय पर “जिला सम्मेलन” का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय स्वामी श्री यतीश्वरानंद जी, श्री आर. एन. त्यागी जी राज्य निदेशक नेयुके संगठन, कुलपति गुरुकुल कांगड़ी, श्री रविन्द्र सिंह जिला युवा अधिकारी, श्री सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी, श्री धर्म सिंह रावत लेखाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है इसलिए भी हम सभी को सनातन संस्कृति की प्रतीक मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में अपनी भूमिका जरूर निभानी चाहिए और इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका गंगादूतों की है यदि युवा ठान ले तो मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संकल्प जल्दी ही पूर्ण किया जा सकता है इस दौरान गंगा सभा के नवनिर्वाचित महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि गंगा हमारी आस्था के साथ साथ धनोपार्जन का भी साधन है इसलिए हम सभी को मां गंगा का संरक्षण करना आवश्यक है । कार्यक्रम में
डॉ नरेश चौधरी सचिव रेडक्रॉस, पूर्व राज्य निदेशक श्री अनिल कौशिक, श्री जे पी एस नेगी पूर्व निदेशक नेयुके संगठन, श्री दिगबीर बिष्ट राज्य परियोजना सहायक, ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम में दीपक सैनी, कल्लू सिंह, प्रियंका एवं 200 गंगादूतों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी झा ने किया ।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री