September 8, 2024

बाल विकास विभाग देश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग:मुख्य विकास अधिकारी

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने शुक्रवार को होटल शिवालिक ब्लिस स्थित शिवालिक नगर, बहादराबाद में टिहरी गढवाल, उत्तरकाशी, देहरादून, पौडी गढवाल, चमोली, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार के बाल विकास परियोजना अधिकारियों/सुपरवाईजरों व एनएनएम कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पोषण ट्रेकर ऐप के विभिन्न आयामों जैसे- लाभार्थी पंजीकरण, डेशबोर्ड, आधार फीडिंग व सूचनाओं को भरना आदि विषयों पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाल विकास विभाग देश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग के सभी कार्मिक पूरी लग्न व मेहनत से काम करते है। आंगनबाडी कार्यकत्री के द्वारा सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला पहली बार माँ बनती है तो वह नहीं जानती है कि इस स्थिति से कैसे तालमेल बैठाना है, परन्तु जब आंगनबाडी कार्यकत्री उस महिला को सर्पोट करती हंै, उसको पोषाहार व जरूरी सलाह देती है, तो वह बिना किसी समस्या के अपने बच्चे को जन्म देती है। उन्होने पोषण ट्रेकर ऐप का जिक्र करते हुये कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण ऐप है, जिसके द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्री अपने लाभार्थियों के डाटा को ऐप पर अपलोड करती हैं, जिससे किये गये कार्यो की निगरानी आसानी से होती है व कार्य नियमित होता है तथा इसको डेश बोर्ड के माध्यम से कहीं भी कभी भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग महत्वपूर्ण कडी हैं। इसलिये सभी लोग प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें तथा योजनाओं को धरातल पर लागू कराने में महत्वपूर्ण योगदान का निर्वहन करें।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन का होटल शिवालिक ब्लिस पहुंचने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।

प्रशिक्षण में ट्रेनर के रूप में भारत सरकार से श्री हेमन्त सती, सुश्री प्रीति अरोड़ा व श्री अंकित बालियान उपस्थि रहे, उनके द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य से स्टेट कार्डिनेटर श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग किया गया।

प्रशिक्षण के अवसर पर सीडीपीओ श्री संदीप, धर्मवीर सिंह, महबूब, वर्षा व संगीता, सुपरवाईजर श्रीमती प्रीति, सुनीता नीलम, श्री सिद्धान्त कुमार, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।