हरिद्वार। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां कृषि मंत्री ने पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मंत्री जोशी और आचार्य बालकृष्ण के बीच कृषि एवं ग्राम्य विकास के क्षेत्र में कार्यो के लिए विस्तार से चर्चा हुई। आचार्य बालकृष्ण ने इच्छा व्यक्त की कि पतंजलि योगपीठ कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में कार्य करना चाहता है और ग्राम्य विकास विभाग में स्वयं सहायता समूहों के उत्थान के लिए भी कार्य करना चाहता है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कृषि आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाने के लिए पतंजलि कार्य कर रहा है। इससे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ्य जीवन को बढ़ावा देने के लिए कृषि आधारित पर्यटन स्थापित किये जाने की आवश्यकता होगी।
More Stories
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन
आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण
आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं सुगम व्यवस्थाओं हेतु गठित टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी रिपोर्ट