September 8, 2024

योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है: प्रतीक जैन

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने बृहस्पतिवार को विकास भवन रोशनाबाद में सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ त्वरित गति से आम जन तक पहुंचाने की दृष्टि से लैपटॉप का वितरण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिन अधिकारियों को आज लैपटॉप प्रदान किये उनमें-श्री संदीप चौधरी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, विकासखंड मुख्यालय-हरिद्वार, श्री अंशुल राठी सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकास खंड खानपुर, श्रीमती संध्या शर्मा सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड लक्सर, श्री विनय सैनी सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड रुड़की, श्री सुनील रावत सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड नारसन, श्री अरुण सैनी सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड भगवानपुर प्रमुख हैं।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, विकलांग पेंशन सहित कई योजनाओं का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है, जिसमें लोगों तक सरकार द्वारा संचालित की रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।